14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बढ़ा वाहनों का दबाब, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

सड़क पर वाहनों के बढ़ते दबाव से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हर तरफ जाम ही जाम देखने को मिल रहा है.

समस्तीपुर : सड़क पर वाहनों के बढ़ते दबाव से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हर तरफ जाम ही जाम देखने को मिल रहा है. सोमवार पूरे दिन जाम की स्थिति रही. लोग घंटों जाम से जूझते रहे. शहर के पटेल मैदान स्टेडियम गोलंबर से मथुरापुर घाट तक समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में दिनभर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. लोग कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. वाहनों को एक-एक इंच आगे बढ़ाने में पसीने छूट रहे थे. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों ने शहर की अन्य गलियों का सहारा लिया, लेकिन कुछ ही देर में उसमें भी भीषण जाम लग गया. स्थिति ऐसी रही कि चौपहिया वाहन की कौन कहे, बाइक सवार लोग भी न तो आगे बढ़ पा रहे थे और न पीछे मुड़ पा रहे थे. थक-हारकर जहां के तहां लोग खड़े रहे. जाम से निकलने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. हलांकि, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान जगह-जगह लोगों को जाम हटा कर निकाल रहे थे. थानाध्यक्ष सुनीलकांत स्वयं सड़क यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते नजर आये. दूसरी ओर थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के समीप फुट ओवरब्रिज, गोला बाजार, ताजपुर रोड में भी जगह जगह ट्रैफिक जाम की समस्या नजर आई.

लगन को लेकर बढ़ा वाहनों का दबाव

दीपावली व छठ पूजा समाप्त होते ही शादी- ब्याह को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है. साथ ही, सड़क पर वाहनों का दबाव भी नजर आ रहा है. इस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि शादी-ब्याह को लेकर सड़क पर वाहनों का दबाव पड़ रहा है. हलांकि, ट्रैफिक पुलिस जगह जगह मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें