लड़झाघाट पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे पीडीएस के चावल सहित वाहन किया जब्त

प्रखंड क्षेत्र के लरझाघाट थाना पुलिस ने बिना दस्तावेज सरकारी चावल ले जा रहे वाहन को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:56 PM

बिथान : प्रखंड क्षेत्र के लरझाघाट थाना पुलिस ने बिना दस्तावेज सरकारी चावल ले जा रहे वाहन को पकड़ा. इस दौरान ड्राइवर से चावल के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गये, लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका. इस पर पुलिस ने पीडीएस के चावल होने के संदेह पर सुसंगत धारा के तहत वाहन में रखे 57 बोरा चावल को जब्त किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि एक मारुति वैन द्वारा चावल के परिवहन करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने घेराबंदी करके उक्त वाहन को रोक ली. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें चावल की 56 बोरियां निकली. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन सहित ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम अनिल कुमार बताया जो खरियारी कर रहने वाला है. पुलिस ने तत्काल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिथान को पूरे मामले की सूचना दी. जिसके पश्चात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिथान ने सुसंगत धारा के तहत दो अभियुक्तों पर लड़झाघाट थाना में प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अनिल कुमार व सलहाबुजुर्ग के मोहम्मद अरशद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विभूतिपुर से नाबालिग लड़की अगवा, थाने में दिया आवेदन

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की को गांव के ही आधा दर्जन युवकों के द्वारा अगवा कर लिया गया है. इसकी शिकायत विभूतिपुर थाने में की गयी है. लापता लड़की के पिता ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री घर से अपने डेरे के लिए चली थी. इसी क्रम में गांव के ही युवकों ने उसे अगवा कर लिया है. अपर थाना अध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version