सरायरंजन नपं के उपाध्यक्ष ने कराया बोरिंग गड़ाने का कार्य

सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार को नल-जल योजना से बोरिंग गिराने का शुभारंभ नपं उपाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी एवं वार्ड पार्षद टिंकू कुमार ने विधिवत पूजा कर और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:40 PM

सरायरंजन : सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार को नल-जल योजना से बोरिंग गिराने का शुभारंभ नपं उपाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी एवं वार्ड पार्षद टिंकू कुमार ने विधिवत पूजा कर और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. इस दौरान नपं उपाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी ने कहा कि इस वार्ड में लोगों के बीच पानी की भारी किल्लत थी. हमलोगों ने जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से आग्रह कि थी की नल-जल योजना से एक बोरिंग हो जायेगी तो पानी की समस्या दूर हो जायेगी. मंत्री श्री चौधरी ने पानी की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द बोरिंग गाड़ने की व्यवस्था कर लोगों के बीच पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर वार्ड सात में नल-जल योजना से बोरिंग गाड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए वार्ड सात के लोगों ने मंत्री को सह धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version