तैयारी पूरी, आज कर्पूरीग्राम आयेंगे उप राष्ट्रपति
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
समस्तीपुर . भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. जयंती समारोह में शिरकत करने देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर्पूरीग्राम पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी सड़कों की दोनों ओर बैरिकेटिंग करायी गयी है. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. कई स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. गुरुवार को सबों के कारकेट का फाइनल रिहर्सल किया गया. गाड़ियों का काफिला हेलीपैड से स्मृति भवन तक पहुंचा. जहां चार गाड़ियों को स्मृति भवन तक ले जाने का फाइनल टच किया गया. उनके आगमन को लेकर चार हेलीपैड भी बनाये गये हैं. हेलीपैड पर भी आज हेलीकॉप्टर लैंड कराकर फाइनल टच किया गया. कार्यक्रम स्थल पर कई वरीय पदाधिकारी पहुंचकर तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा जिले के वरीय अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में बने पंडाल का जायजा लिये. मंच भी जाकर देखा. अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. सुरक्षा के मद्देनजर पंडाल में मंच के आगे बड़ा सा डी एरिया बनाया गया है. डी एरिया के बाद वीआइपी के बैठने की व्यवस्था की गयी है. आंगतुक सबसे पहले कर्पूरी स्मृति भवन पहुंचेंगे. जहां सर्वधर्म प्रार्थना होगी. जननायक के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा. गोखुल कर्पूरी फूलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय स्थित त्रिमूर्ति भवन में माल्यर्पण कार्यक्रम होगा. कॉलेज परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया जायेगा. कॉलेज परिसर में बनाये गये जननायक की पैतृक झोपड़ी की झांकी भी सभी आंतुगक देखने जायेंगे. इस झोपड़ी को पूरी तरह वैसा ही बनाया गया है, जिस तरह की झोपड़ी में जननायक का जन्म हुआ था और वे पले बढ़े थे. झोपड़ी में परंपरागत चीजें खटिया, कोठी, चूल्हे, जांता, उखली-मूसल, सिलवट, ढिबरी आदि भी रखी गयी है. झोपड़ी के बाहर फूस का बैठका भी बना हुआ है. कॉलेज परिसर में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर खुद बैठकर तैयारी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उनके साथ विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार, भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता, जदयू नेता बनारसी ठाकुर सहित कई लोग तैयारी में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है