समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी और गृहभेदन के अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए शनिवार रात छापेमारी कर तीन शातिर को गिरफ्तार किया. शनिवार रात थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में वोडाफोन कंपनी के मोबाइल टावर में सेंधमारी कर हुई बैट्री चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान केवस निजामत गांव के सूरज राम के पुत्र धीरज कुमार के रुप में बताई गई है. पकड़े गये उक्त आरोपित की निशानदेही पर पुलिस को घटनास्थल के पास झाड़ी में छुपाकर रखी गई चोरी के 18 बैट्री बरामद हुआ. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि शनिवार शाम मोबाइल टावर कंपनी कर्मी द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की गश्ती दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर प्राथमिक अनुसंधान में पुलिस को कई अहम सुराग मिला. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की बैट्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध मे मोबाइल टावर कंपनी के पीड़ित कर्मी ने एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें मोबाइल टावर में सेंधमारी कर 26 बैट्री चोरी करने का आरोप है. इधर, शनिवार शाम विशनपुर के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत स्थित बुल्लेचक मुहल्ला के उमेश चंद्र राम के पुत्र विशाल कुमार के रुप में बताई गई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक से बरामद बाइक चोरी के संबंध में हथौड़ी थाना कांड संख्या 25/24 दर्ज है. स्थानीय पुलिस ने बाइक के साथ पकड़े गये युवक को हथौड़ी पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला वार्ड 13 स्थित एक मकान में बीते 17 मई को हुई चोरी मामले में पुलिस ने विशनपुर गांव के वार्ड 13 निवासी मो. अनवर के पुत्र मो सज्जाद को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुआ. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि बीते 17 मई को आदर्शनगर मोहल्ला के वार्ड 13 में बदमाशों ने एक मकान के अंदर धुसकर मोबाइल व रुपये चोरी कर लिया था. इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 177/ 24 दर्ज है. पुलिस के तकनीकी अनुसंधान की मदद से उक्त आरोपित का सुराग मिला. पकड़े गये आरोपित के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि चोरी के अलग अलग मामलों में पकड़े गये तीनों आरोपित को न्यायिक भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है