आभूषण दुकान में डकैती मामले में शातिर गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार रात हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:23 PM

समस्तीपुर . नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (स्वर्णाभूषण दुकान) में बीते 23 नवम्बर को हुए डकैती मामले में एसटीएफ के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने बुधवार रात हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपित की पहचान वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के दीघीकला पश्चिमी गोप टोला निवासी चंद्रशेखर राम के पुत्र राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर के रूप में हुई है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और दो सोने की अंगूठी बरामद हुई. गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित अंतर जिला गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो वैशाली, पटना, समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों में रेकी कर लूटपाट व डकैती की वारदात को अंजाम देता है. 23 नवम्बर को उक्त आरोपित ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में डकैती की. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर दुकानदार व कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी का आभूषण लूट लिया. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में संलिप्त कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही लूटे गए सोने चांदी का आभूषण भी बरामद किया. पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर उक्त आरोपित की तलाश जारी थी. इस क्रम में बुधवार शाम पुलिस काे गुप्त सूचना मिली की आरोपित राजनंदन उर्फ हंटर शहर के मगदरदही चकनूर रोड में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने साजिश कर रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से उक्त राजनंदन की पहचान उजागर हुई थी. साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. सीमावर्ती वैशाली के सदर थाना में लूट, डकैती व हत्या के आधा दर्जन संगीन मामलों में वांछित रह चुका है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुअनि शंभूनाथ सिंह, प्रवीण कुमार, जोगिन्द्र सिंह समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version