Samastipur News: Crime News: Vicious arrested with loaded pistol
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड धर्मपुर मुहल्ला के पास सोमवार रात पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर चांदचौर निवासी मो इम्तियाज के पुत्र इब्राहिम के रूप में बताई गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सोमवार रात गुप्त सूचना मिली कि शहर के ताजपुर रोड में आजाद चौक के पास से न्यू कालोनी धर्मपुर की ओर गली में असामाजिक प्रवृति के कुछ लोग अपराध की साजिश कर रहे हैं. अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर एकरार फारूखी, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के द्वारा तत्काल उक्त स्थल पर घेराबंदी करते हुए दबिश बनाई गई. इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थल पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जांच क्रम में आरोपित के कमर से पुलिस को एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी धर्मपुर निवासी मो सागर के पुत्र मो शाहिल उर्फ बौनी से पिस्टल लिया था और कारतूस भी उसी से लेता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.Samastipur News: Crime News:Youth arrested with pistol and one bullet पिस्तौल व एक गोली के साथ युवक गिरफ्तार
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के वाजिदपुर बहदुरा गांव से पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान वाजिदपुर बहदुरा गांव के ही परमहंस सिंह का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार युवक के पास से देशी पिस्तौल और एक गोली बरामद किया गया है. उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.Samastipur News: Crime News: Country liquor smugglers arrested in raid छापेमारी में देशी शराब के तस्कर गिरफ्तार
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के कलयाणपुर मुशहरी टोला में एलटी एफ प्रभारी विनोद यादव ने छापामारी की. जिसमे दो शराब तस्कर को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसका पहचान मुशहरी टोला के कांति देवी के रूप में हुई है. वहीं दूसरी ओर मुशहरी टोला कल्याणपुर से पुलिस ने 180 एमएल की पांच पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसका पहचान अजीत सदा के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है