पुलिसकर्मी बता धौंस दिखाकर वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल
जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में लोगों ने पुलिस कर्मी बनकर वसूली के लिए पहुंचे पुलिस वाहन के एक निजी चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में लोगों ने पुलिस कर्मी बनकर वसूली के लिए पहुंचे पुलिस वाहन के एक निजी चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा वाहन चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर इलाके का रहने वाला बताया गया है. सूत्राें के अनुसार वह पहले नगर थाना में पुलिस वाहन पर चालक का काम करता था. वह खुद को टागइर पुलिस सिपाही बताकर वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में किसी व्यक्ति के घर जाकर रुपये मांग रहा था. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मामले का खंडन किया. उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों ने जिस युवक को घेर रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं वह पहले नगर थाना में वाहन चालक का काम करता था. पहले ही उसे हटा दिया गया था. फिलहाल, इस संबंध में कोई शिकायत या आवेदन प्राप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है