डांसर के साथ झूमते व हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल
एक युवक का डांसर के साथ डांस करने व हथियार लहराने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दलसिंहसराय : एक युवक का डांसर के साथ डांस करने व हथियार लहराने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खुलेआम युवक द्वारा हथियार का प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक पंचायत में कार्यक्रम के दौरान डांस कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें डांसर के साथ युवक हाथ में हथियार लिए दिख रहा है. वहीं पर दर्जनों युवक उसके साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर लाइक- फॉलो व दबंगई दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. जिससे कई लोग मुसीबत में भी पड़ जाते हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग हर्ष फायरिंग और हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हथियार के साथ वायरल वीडियो को लेकर दलसिंहसराय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर उस वक्त गोली चल जाती, तो इसकी जिम्मेदार कौन होगा. ऐसे प्रदर्शन का समाज व जनप्रतिनिधि के द्वारा भी बहिष्कार किया जाना चाहिए. वायरल वीडियो मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है. सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है