25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से सुरक्षा व बचाव के लिए सतर्कता जरूरी

ग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय में मंगलवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई.

समस्तीपुर : अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय में मंगलवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई. समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी मो. एहतेशाम अली और सहायक पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों ने अग्निशमन वाहन के साथ बाजार में विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया. आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया. रैली पटेल मैदान के समीप अग्निशामालय से निकलकर मुख्य मार्ग से स्टेडियम गोलंबर, मगरदही घाट, गोला बाजार, मारवाड़ी बाजार, बंगाली टोला, स्टेशन रोड, समाहरणालय होते हुए अग्निशामालय आकर समाप्त हुई. इसके अलावा बाजार में जगह जगह चौक चौराहों पर स्टॉल लगाकर कैनोपी के माध्यम से आग से सुरक्षा और बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया गया. समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि आग की भयावहता अत्यंत विनाशकारी होती है. ऐसे में हर स्तर पर आग लगने की संभावना को समाप्त करने के लिए सजगता और सतर्कता नितांत आवश्यक है. दुर्भाग्यवश अगर किसी वजह से आग लग गई तो आकस्मिक घटनाओं से सूझबूझ से निपटा जा सकता है. आग बुझाने के लिए हमें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अग्निशमन दल आग की ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए लोगों को आपदा के खतरे से जागरुक करना जरुरी है. ताकि आपदा से होने वाली हानि को न्यून किया जा सके. आपदा से लोगों के जान माल का नुकसान न हो. उन्होंने बताया कि आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान के तहत विभाग के अधिकारी व कर्मी गांव, पंचायत व सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कई बार लोग आग बुझाने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. घरों में आग बुझाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर जाता है. आग से बचाव व सुरक्षा के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि अगलगी को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है. आग पर काबू पाने के लिए अलग अलग तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. घर में गैस का इस्तेमाल करते समय खिड़की दरवाजा खोलकर रखें. चूल्हे के ऊपर रैक का निर्माण न करें. सिलेंडर हमेशा चूल्हे के नीचे रखें और गैस पाइप हमेशा अच्छी क्वालिटी का उपयोग करें. आग को बुझाते समय हवा का रुख अवश्य देख लें. आग लगने पर अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दें. इसके अलावे लोगों को विभिन्न प्रकार के आग से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी. मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रोसड़ा सुधीर कुमार सिंह, दलसिंहसराय के ओमप्रकाश सिंह, प्रधान अग्निक शिववचन सिंह, हरिशंकर मिश्रा, राजू सिंह, पंकज कुमार, अजीत कुमार, दिलजान अंसारी, हर्षवर्धन कुमार, पंकज कुमार, मिंटू कुमार, भानु चौहान, अभय कुमार, मनोज कुमार, विभा, प्रीति, काजल, सोनी, शोभा, चांदनी समेत काफी संख्या में अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें