20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी, अपहरण व फिरौती मामले में मुखिया गिरफ्तार

नगर थाना में अपहरण व शराब कांड के प्राथमिक अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव के मुखिया लालबाबू को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

समस्तीपुर . नगर थाना में अपहरण व शराब कांड के प्राथमिक अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव के मुखिया लालबाबू को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपित नगर थाना कांड संख्या 39/24 में प्राथमिक अभियुक्त है. जानकारी के अनुसार बीते 30 जनवरी को वैशाली जिला के महिसौर थाना के मेहपुरा निवासी अशोक सहनी के पुत्र मुकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए अपने शागिर्द मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव के मुखिया लालबाबू और उसके पांच अन्य सहयोगियों के खिलाफ अपहरण व शराब तस्करी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें पूर्व मुखिया के अलावा गंगापुर के मो. रशीद के पुत्र शकील, धर्मेन्द्र महतो के पुत्र हरेन्द्र कुमार, मुसरीघरारी फतेहपुर गांव के मो वकील के पुत्र मो. ताज, मडुआ डीह के प्रिंस कुमार, आधारपुर के गिरिधारी राय को भी नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह स्वयं शराब के अवैध धंधे में संलिप्त रहा है. बीते 29 जनवरी को उसके शागिर्द केशोपट्टी के मुखिया लालबाबू ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप शराब खरीदने के लिए बुलाया. वह रात करीब दस बजे घर से बाइक लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास टैंपो स्टैंड में पहुंचा. वहां पहले से लालबाबू उसका इंतजार कर रहा था. उसने एक शराब धंधेबाज का मोबाइल नंबर दिया. अज्ञात मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति से बात हुई. थोड़ी देर बाद वह रेलवे स्टैंड के समीप टैंपो स्टैंड में पहुंचा और मुखिया लालबाबू के इशारे पर शराब देने की बात कहकर उसके पास से 3 लाख 30 हजार रुपये लेकर चला गया. जब काफी देर हुई तो उसने अपने शागिर्द मुखिया लालबाबू पर दवाब बनाया. थोड़ी देर बाद मुखिया के पांच अन्य सहयोगी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उसे जबरन एक वाहन पर बैठाकर मुसरीघरारी के मोरवाडीह गांव में एक व्यक्ति के घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद मारपीट किया. दूसरे दिन सुबह आरोपित उसे मुक्त करने के एवज में दो लाख रुपये फिरौती का दबाब बनाया. आरोपितों ने एक चार पहिया वाहन में उसे बैठा रखा था और मारपीट कर रहे थे. इस दौरान उसने चोरी छिपे अपने मोबाइल से पुलिस के डायल 112 पर कॉल किया. पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर उसके पास पहुंची. पुलिस को देखते ही दो आरोपित वाहन छोड़कर वहां से भाग निकले. जबकि, दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें