स्कूल की व्यवस्था से भड़के ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोटियाही में मिड डे मील, शौचालयों के गलत उपयोग और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर गुरुवार को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:54 PM

खानपुर : प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोटियाही में मिड डे मील, शौचालयों के गलत उपयोग और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर गुरुवार को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया. मुखिया रविन्द्र राय समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद महतो स्कूल में केवल हाजिरी लगा कर चले जाते हैं. विद्यालय में शिक्षा का माहौल ठीक नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मिड डे मील की गुणवत्ता सही है. बच्चों को सही समय पर भोजन नहीं मिलता है. शौचालयों का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है. क्लास तीन में पढ़ने वाली बच्ची मुस्कान कुमारी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, रघुनंदन, राजीव कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार ने बताया कि शौचालयों का ताला बंद कर दिया जाता है. जिससे उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है. शौचालय का उपयोग केवल शिक्षक ही करते हैं. मिड डे मील में केवल दाल-चावल दिया जाता है. कभी-कभी अंडा भी मिलता है. आज सब्जी नहीं बनी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता देवी ने बताया कि शंकर प्रसाद महतो की तबीयत खराब हो गई थी. जिस कारण उन्होंने छुट्टी ली है.

जल्द होगी कार्रवाई

इस मुद्दे पर बीआरसी से जांच करने पहुंचे एमडीएम बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधानाध्यापक ने बीआरसी को बिना आवेदन दिये छुट्टी ली थी, जो नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा मिड डे मील में लापरवाही, शौचालयों के गलत उपयोग और सफाई में कमी पायी गई है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version