उजियारपुर : प्रखंड की भगवानपुर देसुआ पंचायत के वार्ड पांच के ग्रामीण पीने की पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. लोग पानी के लिए खेत और खलिहानों में चल रही बोरिंग की ओर बाल्टी लेकर पानी के लिए दौड़ लगाते रहते हैं. करीब दो हजार की आबादी वाले इस वार्ड में अब तक लोगों को नल-जल योजना का लाभ सही से नहीं मिल पाया है. यहां ललित पासवान के घर के पास नल-जल योजना का बोरिंग करीब एक वर्ष पहले गाड़ा गया है. जबकि पानी का स्टाॅक रखने के लिए टंकी का मीनार अब तक अर्धनिर्मित स्थिति में पड़ा है. फिलहाल लोगों को बोरिंग चलाकर पानी आपूर्ति की जा रही थी. परंतु बार-बार मोटर खराब होने के कारण नियमित रूप से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. विगत दस दिनों से मोटर खराब रहने के कारण लोगों को पानी आपूर्ति ठप कर दिया गया है. जिसके कारण इस भीषण तपिश और गर्मी से परेशान लोग पानी की एक बूंद के लिए भी त्राहिमाम कर रहे हैं. न केवल आदमी बल्कि माल-मवेशी को भी नहाने और पीने की पानी का घोर अभाव हो गया है. जीवन बचाने के लिए यह अमूल्य पानी के लिए तरसते ग्रामीण लक्ष्मी राय, धर्मेंद्र यादव, अरविंद पासवान, लालदेव पासवान, बहादुर पासवान, रामचंद्र पासवान, चंदन पासवान, रेखा देवी, रीना देवी, संझा देवी, इंदल पासवान, रामबाबू पासवान, अशोक पासवान आदि ग्रामीणों ने कहा कि उनकी समस्या न तो पंचायत प्रतिनिधि सुन रहे हैं. न ही पीएचईडी विभाग के कोई पदाधिकारी ही सुधि ले रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पेयजल संकट दूर नहीं किया गया तो वे लोग प्रखंड कार्यालय पर बाल्टी और लोटे के साथ पहुंचकर पदाधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है