प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने व बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रखंड के मोहिउद्दीननगर बाजार पश्चिम चौक पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली लगाने व बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:13 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मोहिउद्दीननगर बाजार पश्चिम चौक पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली लगाने व बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिस कारण बछबड़ा-हाजीपुर मुख्यपथ पर आवागमन घंटों ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समाजसेवी राम मोहन राय कर रहे थे. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. तदुपरांत आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश पोद्दार ने की. संचालन राम उदगार राय ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं के घरों में जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना उपभोक्ता संरक्षण कानून का सर्वथा उल्लंघन है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब गुरबों की माली हालत ऐसी नहीं है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करा सके. तेज चलने सहित यह मीटर कई खामियों का शिकार है. वहीं उमस भरी गर्मी में क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती की जा रही है. थोड़ी से वर्षा होने या हल्की से तेज हवा चलने पर बिजली काट दी जाती है. इस बाबत जब बिजली अधिकारियों को फोन किया जाता है तो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. इनकी मांगों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक व क्षेत्र में निर्बाध व नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल थी. सड़क जाम समाचार प्रेषण तक जारी था. प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने को लेकर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचते थे. जिससे प्रदर्शनकारियों में आक्रोश था. मौके पर कैलाश सहनी, रामपुकार सहनी, राम प्रवेश, झाड़ बाबा, कुन्दन कुमार, हेमेन्द्र राय, गांधी सहनी, मनीष राय, कारु राय, चंदन कुमार, दीपक कुमार, राम प्रसाद राय, लखिया देवी, सुनीता देवी, कुमकुम, रवि कुमार मौजूद थे. हाइटेंशन तार की चपेट में आने से तीन छात्र झुलसे प्रतिनिधि, समस्तीपुर : जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अमदीपुर के तीन छात्र हाइटेंशन बिजली की चपेट में आने से झुलस गये. दो छात्रों की स्थिति नाजुक बनी है. जख्मी छात्रों की पहचान अमदीपुर पंचायत के हरपुर सैदाबाद गांव के विशाल कुमार, शिवम कुमार और एक छात्र शामिल हैं. घटना के संदर्भ में परिजनों का बताना है कि विद्यालय परिसर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में डंडा था जो हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया जिसके कारण तीन बच्चे जख्मी हो गए जिनमें एक की स्थिति ठीक है. वही दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गए हैं जिन्हें पटोरी अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया परिजनों ने बताया कि एक छात्र करंट लगने से काफी गंभीर रूप से जख्मी है जिसे चिकित्सकों के द्वारा पटना रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version