10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सिंघियाघाट-समस्तीपुर किया जाम

थाना क्षेत्र के खोकसाहा बाजार में कपड़ा दुकान पर चढ़कर गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना में बेलसंडी के धीरज की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया.

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा बाजार में कपड़ा दुकान पर चढ़कर गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना में बेलसंडी के धीरज की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. इसके कारण शंकर चौक के निकट सिंघियाघाट-समस्तीपुर पथ पर यातायात ठप गया. ग्रामीण बांस-बल्ला लगाकर जाम पर डटे थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष के मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. जिसके बाद इस पथ पर यातायात व्यवस्था वापस बहाल हो सकी. जानकारी के अनुसार इस घटना में कपड़ा व्यवसायी सुजीत कुमार उर्फ कन्हैया घायल है. जिसका इलाज जारी है. बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. शुक्रवार की सुबह होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. ग्रामीण एकजुट होकर शव के साथ सिंघियाघाट-समस्तीपुर मुख्य पथ पर शव को रख कर बास-बल्ला बांध कर जाम कर दिया. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम लगभग एक घंटा तक चला. सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जामस्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से वार्ता की. घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. बता दें कि मृतक की मां कुमारी किरण सिन्हा जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन में शिक्षिका है. पिता रामचंद्र सिंह आकाश प्राप्त शिक्षक हैं. बताते चलें कि खोकसाहा बाजार में गुरुवार की देर शाम एक कपड़ा दुकान अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इसमें बेलसंडी तारा वार्ड 10 निवासी 27 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या आनस्पॉट हो गयी. जख्मी कपड़ा दुकानदार एकडारा वार्ड 11 निवासी 23 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ कन्हैया के बायें बांह में गोली लगी है. घटना के तुरत बाद इसमें शामिल एक युवक घटनास्थल से भागकर थाना पहुंच गया. वहीं घूमने लगा. घटना की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने युवक को थाना के इर्द- गिर्द मंडराते देखकर पूछताछ की, तो उसने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया. उससे आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घटना के कारणों का पता नहीं चला है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें