शराब कांड के आरोपित के बचाव में उतरे ग्रामीण

मोहनपुर थाना में सोमवार को एक आवेदन देकर ग्रामीणों ने शराब कांड के आरोपित का बचाव किया. इस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया के उच्चाधिकारियों तक उनका आवेदन अग्रसारित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:58 PM

मोहनपुर : मोहनपुर थाना में सोमवार को एक आवेदन देकर ग्रामीणों ने शराब कांड के आरोपित का बचाव किया. इस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया के उच्चाधिकारियों तक उनका आवेदन अग्रसारित किया जा रहा है. उच्च स्तर पर ही बचाव की कोई कार्रवाई हो सकती है. उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के दशहरा गांव से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी. यह खेप एक मुर्गी फार्म के पीछे मूंग के खेत में छुपा कर रखी गई थी. अवैध शराब की बरामदगी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों का नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. उनमें से एक कंचन कुमार के बचाव में स्थानीय ग्रामीणों ने थाने में आवेदन दिया है. ग्रामीणों के आवेदन में कहा गया है कि कंचन कुमार एक समान ड्राइवर है और शराब तस्करी मामले में उसका कोई हाथ नहीं है. ग्रामीणों की दलील है कि कंचन कुमार का नाम कुछ लोगों ने आपसी रंजिश के कारण दे दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों के आवेदन को उच्चाधिकारियों के यहां भेजने की बात बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version