छात्रा की मौत को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय पर किया हंगामा
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीपुर कन्या में वर्ग आठ में पढ़ने वाली छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी.
ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीपुर कन्या में वर्ग आठ में पढ़ने वाली छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान वार्ड 17 निवासी मनोज साह की पुत्री मधु कुमारी के रूप में की गयी है. घटना को लेकर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल पर जमकर हंगामा करते हुए आक्रोश प्रकट किया. ग्रामीण एवं परिजन विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा के विद्यालय देर से पहुंचने के कारण प्रार्थना में शामिल नहीं होने पर शिक्षक विद्यालय से नाम काटकर टीसी देने के लिए घर से फोटो लाने के लिए कहा. छात्रा रोते हुए घर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत गई. घटना के बाद शिक्षक विद्यालय से छुट्टी लेकर चले गये. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर साह विद्यालय पहुंचे. उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार ठाकुर ने बताया कि शिक्षक द्वारा डांट फटकार की गयी थी. इसके बाद एक क्लास करके मॉनिटर से छुट्टी लेकर घर चली गयी थी. स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है