25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल से जुड़े संपर्क पथ बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बनाया आंदोलन का मूड

प्रखंड के तेतारपुर स्थित मड़वाघाट के पास रविवार को ग्रामीणों की आपातकालीन बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कैलाश राय ने की.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के तेतारपुर स्थित मड़वाघाट के पास रविवार को ग्रामीणों की आपातकालीन बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कैलाश राय ने की. संचालन समाजसेवी मुकेश कुमार राय ने किया. इस दौरान वाया नदी पर बने मड़वा घाट पुल के लिए संपर्क पथ का अब तक निर्माण होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि पुल निर्माण के एक दशक बीतने के बावजूद उत्तरी छोड़ पर संपर्क पथ का निर्माण नहीं होने से पुल का औचित्य ही समाप्त हो गया. जिन उद्देश्यों के लिए करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण किया गया, उसका लाभ कई पंचायतों की हजारों की आबादी को नहीं मिल रहा है. आज भी तेतारपुर, महमद्दीपुर, रासपुर पतसिया पूरब व पश्चिम, दुबहा व बोचहा पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. संपर्क पथ निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कई बार स्मारित भी किया गया, तो सिर्फ कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने निर्माण लिया कि जब तक पुल का संपर्क पथ निर्माण आरंभ नहीं होता है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस क्रम में आंदोलन की रुपरेखा तय की गई. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अनिल राय, सुनील कुमार सिंह, राम मोहन राय, शिवनाथ राय, मनोज कुमार राय, वीरेन्द्र राय, मुन्ना कुमार, जवाहर शर्मा, बिनोद राम, संजय कुमार साह, धनंजय कुमार धर्मवीर, मंजीत राम, वकील यादव, सन्नी यादव, बच्चे लाल यादव, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, संतोष राय, सुनीता देवी, राधा देवी, शिवनारायण पासवान, अविनाश कुमार, अजय कुमार, देवनारायण महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें