ग्रामीणों ने बनाया आंदोलन का मूड

प्रखंड के मांझा गांव के ग्रामीण ने पूर्व के चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन का मूड बनाने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:56 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मांझा गांव के ग्रामीण ने पूर्व के चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन का मूड बनाने लगे हैं. इस बाबत मंगलवार को एक आवेदन एसडीओ पटोरी विकास कुमार पांडेय को देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसडीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. दिये गये आवेदन में लिखा गया कि मांगों को लेकर बीते शनिवार को करीमनगर पंचायत भवन के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया था. लेकिन, इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर पांच जुलाई तक इस संदर्भ में कोई कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो छह जुलाई से मोहिउद्दीननगर बाजार पश्चिम चौक पर अनिश्चितकालीन सड़क जाम आंदोलन करने को विवश होंगे. पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में उमेश राय, राम बहाल सहनी, अजीत कुमार सहनी, प्रभाष कुमार राय, सुनील कुमार पासवान, दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version