Samastipur News : नल से जल नहीं निकलता देख ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड की डढ़िया मुरियारो पंचायत के वार्ड 3 में नल-जल का पानी बंद होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गांव में जमा होकर नारेबाजी की. बताया गया है कि पंचायत के वार्ड 3 में बिजली रिचार्ज खत्म हो जाने के कारण नल जल से जलापूर्ति बंद हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:44 PM
an image

उजियारपुर. प्रखंड की डढ़िया मुरियारो पंचायत के वार्ड 3 में नल-जल का पानी बंद होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गांव में जमा होकर नारेबाजी की. बताया गया है कि पंचायत के वार्ड 3 में बिजली रिचार्ज खत्म हो जाने के कारण नल जल से जलापूर्ति बंद हो गया. इस संबंध में विभाग को शिकायत करने पर जल्द चालू होने का आश्वासन मात्र मिल रहा था. इसी बीच ग्रामीण महेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों के साथ नारेबाजी व हंगामा करते हुए मुखिया व वार्ड सदस्य पर निशाना साधा. वार्ड सदस्य रुदल राम ने बताया कि पानी के लिए लोगों की बढती परेशानी देखकर व विभाग द्वारा कोई पहल नहीं होते देख सामूहिक रूप से कुछ रकम इकट्ठा कर बिजली का रिचार्ज कराया, बावजूद बिजली चालू नहीं हुआ. इसी से कुछ लोग आक्रोशित हो गये. मुखिया प्रेमनाथ महतो ने बताया कि नल जल का रिचार्ज खत्म हो गया. इसमें मुखिया का क्या कसूर है. इसमें भी राजनीति हो रही है, जानकारी मिलते ही चालू करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version