नल-जल चालू कराने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 7 एवं 8 में बंद पड़े नल-जल को चालू करने एवं वित्तीय अनियमितता की जांच करने को लेकर ग्रामीणों ने भुस्कौल चौक के समीप सड़क जाम करते हुए डब्बा, बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया. नेतृत्व धर्मनाथ निराला ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:44 PM

पूसा : प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 7 एवं 8 में बंद पड़े नल-जल को चालू करने एवं वित्तीय अनियमितता की जांच करने को लेकर ग्रामीणों ने भुस्कौल चौक के समीप सड़क जाम करते हुए डब्बा, बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया. नेतृत्व धर्मनाथ निराला ने किया. मौके पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि दक्षिणी हरपुर पंचायत के वार्ड 7 एवं 8 में नल-जल से पेयजल आपूर्ति की बार-बार समस्या उत्पन्न होती रहती है. फिलवक्त ट्यूबबेल का स्टार्टर जला हुआ है. इसके लिए नलजल सचिव एवं ग्रामीण प्रखंड प्रशासन से लेकर पीएचईडी का दर्जनों बार चक्कर लगाकर थक चुके हैं. जांच करते हुए अविलंब पेयजल आपूर्ति चालू कराने की मांग की. मौके पर रौशन कुमार, सरपंच संजय साह, दीपू कुमार, सनातन कुमार, धर्मशिला देवी, रेखा देवी, कैलाश देवी, बेबी देवी, रीना देवी, मालती देवी, रेणु देवी, ललवंती देवी, लाजवंती देवी, उषा देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, अनिल कुमार साह, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, आलोक कुमार, शरद कुमार, विकास कुमार, ललन कुमार, शिवशंकर कुमार, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, सुनील ठाकुर, रूपेश कुमार, सुकेश कुमार, अनिल ठाकुर, रवि कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version