पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोहागीर के ग्रामीण
प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 10 में हर घर नल-जल का मोटर खराब हो गया है. इसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.
उजियारपुर : प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 10 में हर घर नल-जल का मोटर खराब हो गया है. इसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. इस वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत पीएचडी विभाग से लगभग 160 परिवारों को पीने का पानी मुहैया कराया जाता है. लेकिन, पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व से नल जल योजना का मोटर जल गया है. बताते हैं कि लोगों के पेयजल की समस्या से अवगत होते ही स्थानीय ग्रामीण महेश्वर सिंह अपने निजी सबमर्सिबल से लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को हमेशा पेयजल सप्लाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कभी मोटर जल जाना, कभी पाइप फट जाना जैसी समस्याओं से पेयजल सुविधा बाधित रहती है. मुखिया प्रभात कुमार सुमन उर्फ गुड्डू राय ने बताया कि संवेदक ने कहा है जल्द से जल्द मोटर लगवा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है