जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर दक्षिण पंचायत के वार्ड 2 एवं 3 में महीनों से जलजमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:01 PM
an image

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर दक्षिण पंचायत के वार्ड 2 एवं 3 में महीनों से जलजमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व सरपंच गुरुप्रकाश साह ने किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण महामाया साह, मनोज साह, चंदन साह, जितेंद्र साह, रंजीत कुमार मिश्रा,मो. मुन्ना, अमित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विश्वजीत कुमार, राजेश कुमार ने बताया कि बीते दो महीने से नाली का उड़ाही कार्य नहीं होने व नाली का आउटलेट बंद होने से सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है. रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है. स्कूल आने- जाने वाले छात्रों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है.समस्या के निदान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई. बावजूद निदान के लिए कोई ठोस पहल अबतक नहीं की गई है. जलजमाव की स्थिति के कारण लोगों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका भी प्रबल होने लगी है. इस क्रम में विश्वजीत कुमार नामक युवक भी डेंगू से प्रभावित भी हो गया था. जिसका इलाज ग्रामीणों के सहयोग से किया गया था.वार्ड के कई लोग फफूंद जनित रोग से शिकार भी हो गए हैं. मुहल्ले में आपसी सहभागिता से दुर्गा पूजा का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक पहुंचने में बजबजाती सड़ांध का सामना करना पड़ेगा. वहीं, गांधी जी की प्रस्तर की प्रतिमा भी जलजमाव का शिकार है. परिणामतः गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम पर भी असर पड़ेगा.ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस ज्वलंत समस्या के निराकरण की मांग की.अन्यथा विवश होकर ग्रामीण आंदोलन की राह पकड़ने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version