कांवरियों की सुरक्षा में प्रशासन व सेवा में ग्रामीण बने रहे तत्पर
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को प्रतिवर्ष की भांति समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में कांवरियों ने जलाभिषेक किया.
उजियारपुर : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को प्रतिवर्ष की भांति समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में कांवरियों ने जलाभिषेक किया. इनके स्वागत के लिए पथ को सजाया गया था. कांवरिया पथ में निजी संस्थानों के अलावा समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह लाईट,पानी का झरना,चाय,फल तथा सेवा शिविर लगाया गया. रविवार को शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक महिला व पुरुष कांवरिया बोलबम का नारा लगाते झुमते रहे. रविवार को ट्रेनों व निजी वाहनों से लोग बेगूसराय जिला के बछवाड़ा स्थित झमटिया घाट से पवित्र गंगा जल लेकर समस्तीपुर के बाबा थानेश्वर मंदिर, लोहागीर के बौधबली महादेव मंदिर, चंदौली के सत्यभूषण नाथ मंदिर, परोरिया के झरुल्ला स्थान शिव मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए उजियारपुर के विभिन्न रास्ते से समस्तीपुर शिव मंदिर पहुंचे. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये थे. पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल, लाठी पार्टी, गृहरक्षक, महिला बल व सादे लिबास में बलों, ग्रामरक्षा दलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर सुरक्षा के विशेष व्यवस्था के साथ ड्रोन कैमरा से विडियोग्राफी की गई. प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीओ आकाश कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार स्वतंत्र भ्रमण करते रहे. महिसारी से बेलारी गुमटी तक गश्ती दल में बीडीओ डॉ. अमित कुमार व पुअनि विशद विश्वास थे. बाबू पोखर चौक पर कृषि समन्वयक संतोष कुमार व पुअनि संजय कुमार, महावीर चौक पर बीपीआरओ प्रभात रंजन व पुअनि राजीव रंजन कुमार, चंदौली चौक पर पीओ मो फैयाज खान व पुअनि विनय कुमार उपाध्याय थे. इसी तरह धमुआ चौक पर विरेन्द्र प्रसाद कृषि समन्वयक व सअनि विरेश्वर प्रसाद सिंह, पतैली चौक पर कृषि समन्वयक सुनोद कुमार व पुअनि कामेश्वर प्रसाद, योगी चौक गावपुर में कनीय अभियंता मनरेगा प्रजापति व पुअनि राज नाथ राय, बलभद्रपुर में कृषि समन्वयक सुनील कुमार मिश्रा व पुअनि भावना कुमारी, भगवानपुर देसुआ में कृषि समन्वयक विकेश कुमार व पुअनि उपेन्द्र कुमार सिंह, मालती चौक पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका अनुप कुमार सिंह व सअनि लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे. जबकि बेलारी उच्च विद्यालय चौक पर दंडाधिकारी कृषि समन्वयक सुधांशु शेखर व बेलारी रेलवे गुमटी पर कृषि समन्वयक सुधीर कुमार थे. इन दोनों स्थानों पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार स्वयं निगरानी कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि जिला से आये महिला एवं पुरुष बल कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था में थे. वहीं दलसिहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं डीएसपी विवेक कुमार भी कांवरियों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे.गावपुर पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, मुखिया अजय कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी कांवरिया सेवा के लिए तत्पर बने रहे. कांवरिया पथ पर चिकित्सकों की व्यवस्था की गई थी. इनमें महावीर चौक महिसारी में आयुष चिकित्सक डा. गजेंद्र गौतम और डा. मुकेश कुमार तथा एएनएम विनिता कुमारी को कार्य में लगाया गया था. जबकि गावपुर योगी चौक पर डॉ. नीरज कुमार जायसवाल एवं डॉ. कमल कुमार दास व स्टाफ नर्स संतोष कुमार के अलावा फार्मासिस्ट दिनेश कुमार, एएनएम रिंकी कुमारी को जीवन रक्षक दवाओं के साथ यूनिफार्म में तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है