रैक प्वाइंट व ढाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रारंभ किया अनिश्चितकालीन सत्याग्रह

नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों ने अपनी चिर-प्रतीक्षित मांगें पूरी नहीं होने पर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:04 AM

मोहिउद्दीननगर : नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों ने अपनी चिर-प्रतीक्षित मांगें पूरी नहीं होने पर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रारंभ किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज कुमार राय ने की. संचालन सुबोध कुमार ठाकुर ने किया. इनकी मांगों में रेलवे स्टेशन पर स्थायी रैक प्वाइंट व स्टेशन के पूरब रेलवे ढ़ाला का निर्माण करना शामिल हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने रेल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आमान परिवर्तन के दौरान इस रेलवे स्टेशन पर पूर्व से रैक प्वाइंट प्रस्तावित था. इसके लिए सभी कार्य संपन्न कर लिए गये थे. किंतु एक सोची-समझी रणनीति के तहत प्रस्तावित रैक प्वाइंट को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया. जिससे क्षेत्रीय विकास की आशा धूमिल हो रही है. दूसरी ओर स्टेशन से पूरब ढ़ाला का निर्माण नहीं होने से किसानों को कृषि कार्य करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि हमारी मांगों पर संजीदगी रुख रेल अधिकारी अख्तियार नहीं करते तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व मुखिया विजयकांत राय, रामसागर राय, दिनेश पासवान, रामश्लोक पासवान, रामजन्म राय, संदीप कुमार, राहुल कुमार, अरविन्द पासवान, सुनील पासवान, रामध्यान राय, रवीन्द्र राय, ईश्वर राय, शिवचंद्र राय, राजकेश्वर शर्मा, पन्नालाल पासवान, सोनेलाल पासवान, दीपक पासवान, नीतीश पासवान, मंगल राय, उमेश पासवान मौजूद थे.शाहपुर पटोरी से पुरबिया एक्सप्रेस को 61.69 लाख का राजस्व प्रतिनिधि, समस्तीपुर : पुरबिया एक्सप्रेस से शाहपुर पटोरी स्टेशन से काफी यात्री सवार होते हैं. विगत वित्तीय वर्ष के आंकड़े को देख तो 1 साल में 7531 यात्रियों ने सफर किया है. जिससे रेलवे को 61.69 लाख का राजस्व मिला है. जबकि बरौनी से 4252 यात्रियों ने सफर किया है. जिससे 41.51 लाख का राजस्व मिला है. वहीं सहरसा जंक्शन जहां से यह ट्रेन शुरू होती है. वहां से 60589 यात्रियों ने सफर किया है. जिससे 6.08 करोड़ का राजस्व रेलवे को आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version