रघुनाथपुर में विद्यालय निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका
प्रखंड की ररियाही पंचायत के मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में बनने वाले तीन मंजिला भवन के शिलान्यास के साथ ही ग्रहण लगता नजर आ रहा है.
मोरवा : प्रखंड की ररियाही पंचायत के मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में बनने वाले तीन मंजिला भवन के शिलान्यास के साथ ही ग्रहण लगता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि घटिया निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया है. इसकी जानकारी विधायक को दी गई. विधायक रणविजय साहू ने इस पर सख्त एतराज जताते हुए कहा कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाना चाहिए. अन्यथा संवेदक पर कार्रवाई तय बताया. बताते चलें कि इस विद्यालय के प्रांगण में दो करोड़ 15 लाख की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य होना है. इसके लिए दो दिन पहले विधायक के द्वारा शिलान्यास भी किया गया. लेकिन, शिलान्यास के मौके पर किसी तरह की कोई जानकारी न तो ग्रामीणों को मिल सकी और न ही विधायक को ही उपलब्ध हो सका. क्योंकि निर्माण से जुड़े कोई भी कर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे. संवेदक ने तबीयत खराब होने का हवाला दिया, तो कनीय अभियंता ने आने से ही इनकार कर दिया. इस बाबत विधायक ने गहरा एतराज जताया. कहा कि ग्रामीणों के बीच में यह विद्यालय का निर्माण हो रहा है. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ग्रामीणों का कहना था कि मटेरियल काफी घटिया है. मानक के अनुरूप और एस्टीमेट के मुताबिक निर्माण नहीं कराया जा रहा है. न तो ग्रामीणों को एस्टीमेट दिखाया जा रहा है और न ही तकनीकी अधिकारी कभी मौके पर नजर आते हैं. ऐसे में जब तक तकनीकी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं किया जाता है तब तक विद्यालय के निर्माण कार्य बाधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है