Loading election data...

जादू टोना के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत आधा दर्जन जख्मी

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रुपनारायणपुर बेला गांव वार्ड एक में बुधवार सुबह जादू टोना और अंधविश्वास के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्ष के महिला समेत आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:32 PM

समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रुपनारायणपुर बेला गांव वार्ड एक में बुधवार सुबह जादू टोना और अंधविश्वास के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्ष के महिला समेत आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मियों की पहचान एक पक्ष के विश्वेशर साह, उसके पुत्र संतोष साह, सोनी देवी, प्रीति देवी और बबिता देवी और दूसरे पक्ष के उमेश साह और रौशनी देवी के रुप में हुई है. एक पक्ष के जख्मी संतोष साह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके घर शादी समारोह था. इसमें किसी खास रिश्तेदार के घर से एक लड़की शादी समारोह में उसके घर शामिल हुई. बाद में पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसके घर आकर अपने लड़के से उस लड़की के शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन, लड़की के घरवालों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. दूसरे दिन लड़की की तबीयत खराब हो गई. लेकिन, स्थानीय स्तर पर काफी झाड़ फूंक के बाद उसका इलाज हुआ. लड़की ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर जादू टोना और भूत की बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया. जो बाद में दूसरे पक्ष के लोगों को पता चल गया. इससे दूसरे पक्ष के लोग काफी नाराज थे. बुधवार सुबह घटना के वक्त विश्वेश्वर साह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष के चार पांच की संख्या में कतिपय लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष के जख्मी रौशनी देवी के चाची सोनी देवी ने बताया कि पहले पक्ष के कतिपय लोगों द्वारा उसके परिवार के लोगों द्वारा जादू टोना और भूत की बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया. जबकि, मान्यता है कि यह अंधविश्वास है. विरोध करने पर कतिपय लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों पक्ष के लोगाें ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा अलग अलग लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version