Vishwakarma Puja and Anant Chaturdashi: विश्वकर्मा पूजा व अनंत चतुर्दशी आज, तैयारी पूरी

Vishwakarma Puja and Anant Chaturdashi जिलेभर में आज शुभ मुहूर्त में निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:52 PM

Vishwakarma Puja and Anant Chaturdashi समस्तीपुर : जिलेभर में आज शुभ मुहूर्त में निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही अनंत चतुर्दशी भी मनायी जाएगी. श्रद्धालुओं में इसको लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर में विश्वकर्मा पूजा को लेकर कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर कल कारखाने, वर्कशॉपों, अभियंत्रण संस्थानों, वाहन एजेंसी व मोटर वाहन प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. देर रात तक पूजा पंडालों में साज- सज्जा का काम चलता रहा. बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. पूजन सामग्री और फूल मालाओं की दुकान पर लोगों की भीड़ नजर आई. दुकानों में रंग बिरंगे फूलों की लड़ियां, आकर्षक लाइट, आर्टिफिशियल फूल माला सहित सजावट का सामान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. मिट्टी के बने भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक प्रतिमाएं हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक बिक्री इसके अलावे मिठाई व कपड़े की दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई. एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो गयी थी. लोगों ने अपने घरों में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रानिक समान की साफ-सफाई की ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर भक्तिमय बन गया है। पंडित पंकज झा ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता हैं. भगवान ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि निर्माण में बाबा विश्वकर्मा ने अपना सहयोग किया था. देवी देवताओं के अस्त्र-शस्त्र का भी निर्माण किया. स्वर्ग लोक से लेकर द्वारिका लोक तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा है. इसके पूजन से सुख, समृद्धि व व्यापार में तरक्की होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version