Visit to flood affected area: मोहनपुर/मोहीउद्दीननगर : सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान पार्षद तरुण कुमार एवं विधायक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को मोहनपुर एवं मोहीउद्दीननगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने गंगा नदी पर बने तटबंध के दक्षिणवर्ती क्षेत्र में आए बाढ़ के पानी को देखा और प्रभावितों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने बाढ़ के कारण हुई फसलों के नुकसान एवं पशुचारे की किल्लत के संबंध में उन्हें जानकारी दी. लोगों ने मांग की कि भदई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए मुआवजे दिलवाया जाये. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कृषि कार्य को सुखाड़ के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ. बरसात का समय होने के बावजूद उचित मात्रा में वर्षा नहीं हो पायी. जिस कारण सिंचाई की कृत्रिम व्यवस्था करने पर उसके बाद भदई फसलें पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गई. स्थानीय किसानों ने डीजल अनुदान एवं फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की. दक्षिणवर्ती क्षेत्रों में जनजीवन का हाल-चाल लेने के बाद सांसद, विधान पार्षद और विधायक ने गंगा तट पर बने तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं जल निस्सरण प्रमंडल के अभियंताओं से बातचीत की. स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को यह निर्देश दिया की बाढ़ के बाद होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अभी से प्रयास किया जाए. सांसद, विधान पार्षद और विधायक श्रीशंकर इंटर विद्यालय के पीछे जाकर घटे हुए जलस्तर का मुआयना किया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम के साथ छह मोटर बोटो पर सवार होकर नदी मार्ग से पूर्ववर्ती गांव की तरफ निकल आ गए. उन्होंने धरनीपट्टी पूर्वी, धरनीपट्टी पश्चिमी, बघडा, जलालपुर, चपरा, दक्षिणी डूमरी, जौनापुर, बिशनपुर बेरी, मटिऔर एवं मोहिउद्दीननगर प्रखंड के हरैल, चापर, पतसिया, आनंदगोलवा, कुरसाहा, चकला आदि क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और क्षेत्र में चलाए जा रहे सहायता कार्यों से लाभ उठाने को कहा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू सचिव मुन्ना सिंह, प्रमुख अमर कुमार राज, डा. सुरेन्द्र कुमार राय, अरुण सिंह, वीर बहादुर सिंह, महेश प्रसाद सिंह, राजेश सिंघानिया, कुणाल सिंह, रणवीर राय, प्रवीण चक्रवर्ती, जट्टा राय, सुजीत कुमार सुमन, रजनीश पोद्दार, फणिभूषण यादव, बैजू बिहारी यादव, महेश राय, डोमन राय, अमरेन्द्र सिंह बाहुबली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है