उपकारा में लीगल एड क्लीनिक का संचालन
स्थानीय कौनेला स्थित उपकारा में शनिवार को जेल लीगल एड क्लीनिक का संचालन जेल विजिटिंग अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी ने किया.
दलसिंहसराय : स्थानीय कौनेला स्थित उपकारा में शनिवार को जेल लीगल एड क्लीनिक का संचालन जेल विजिटिंग अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने काराधीन अभियुक्तों को मुफ्त विधिक सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने बंदियों से यह जानकारी ली कि उनके वाद की सुनवाई के लिए अधिवक्ता हैं अथवा नहीं. उन्होंने बताया कि यदि वे अपने वाद की सुनवाई के लिए अधिवक्ता रखने का सामर्थ्य नहीं हैं तो समिति के माध्यम से सरकारी खर्च पर उन्हें अपने वाद की सुनवाई के लिए पैनल अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा. काराधीन अभियुक्तों से जेल में मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. मौके पर क्लीनिक में सहायक अधीक्षक प्रणीति कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है