विवेक बिहार व नक्कू स्थान के उपभोक्ताओं में आक्रोश
शहर के विवेक बिहार व नक्कू स्थान में लगे ट्रांसफार्मर व केबल ओवरलोड के कारण आये दिन जल रहे हैं. फेज उड़ने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
समस्तीपुर : शहर के विवेक बिहार व नक्कू स्थान में लगे ट्रांसफार्मर व केबल ओवरलोड के कारण आये दिन जल रहे हैं. फेज उड़ने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. अभी कुछ दिनों पहले ही विवेक विहार क्षेत्र में केबल जलने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुआ था. वहीं, नक्कू स्थान में ट्रांसफार्मर अब तक इस गर्मी में दो बार जल चुका है. ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए फ्यूज पतला लगाया जा रहा है जो ओवरलोड के कारण उड़ जाता है और बिजली गुल हो जाती है. इधर, शहर के मगरदही स्थित काली मंदिर के निकट लगा ट्रांसफार्मर भी खराब होने के कारण बंद है. गर्मी से बचने के लिए 24 घंटे कूलर-पंखों का इस्तेमाल हो रहा है. इससे तपती धूप से जहां राहत मिल रही है, लेकिन, ट्रांसफार्मर व केबल लोड पर जल रहे है. भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि क्षमता से अधिक लोड हो जाने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. केबल गुणवत्ताहीन व लोड के मुताबिक नहीं लगाया जा रहा है. जैसे-जैसे खपत बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं. मंगलवार को विवेक विहार के आधे मोहल्ले में रोटेशन के आधार पर बिजली सप्लाई की गयी. साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह खोजने की भी प्रक्रिया शुरू की गयी. इधर नक्कू स्थान स्थित ट्रांसफार्मर की स्थिति भी काफी दयनीय है. फेज उड़ने से उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन और रात मिला 10-15 बार फ्यूज उड़ रहा है और सप्लाई प्रभावित हो रही है. यहां भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है