22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volunteers conducted cleanliness program स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

Volunteers conducted cleanliness program

Volunteers conducted cleanliness program मोहिउद्दीननगर : आरबीएस कॉलेज अंदौर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सोमवार को स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम गोद लिए हुए गांव अंदौर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों, ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अशरफ अली ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता का व्यापक महत्व होता है. स्वच्छ वातावरण की स्थिति में बीमारियां पैदा नहीं होती है और हमारा जीवन खुशहाल होता है. उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिबली रहमानी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. ब्रजेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शंभू कुमार, प्रो. विजय कुमार, डॉ. सुभाष कुमार सिंह, प्रो. स्वाति सुमन, प्रो. अमलेंदु कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. रामनारायण शास्त्री, अमरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार, आशुतोष कुमार ने भी विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें