14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में एकसाथ मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पोलिंग बूथ पर बूढे, बुजुर्ग महिलाएं युवा मतदाता कतार में लगकर अपने मतों का प्रयोग नजर आए.

समस्तीपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पोलिंग बूथ पर बूढे, बुजुर्ग महिलाएं युवा मतदाता कतार में लगकर अपने मतों का प्रयोग नजर आए. कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. शाम पांच बजे के बाद कतार में खड़े वोटरों की गिनती कर क्रम संख्या प्रणाली से मतदान कराया गया. सोमवार सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्राें पर मतदान प्रारंभ हो गया था. धूप के चलते सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी. जैसे जैसे समय बीतता गया मतदाताओं का उत्साह और बढ़ता गया. उम्मीदवारों के पोलिंट ऐजेंट धूम धूम कर वोटरों को निकाल रहे थे. दोपहर तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी. महिलाओं ने भी जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहर के महिला कॉलेज स्थित पिंक बूथ पर आकर्षक साज सज्जा के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. मतदान के बाद लोग सेल्फी प्वाइंट पर अपने मोबाइल में तस्वीर लेते नजर आए. लोकतंत्र को मजबूत करने में बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी बढचढ़ कर हिस्सा लिया. उत्साह के साथ मतदान करने बूथों तक पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया. जो चलते में असमर्थ थे वह परिजनों के साथ मतदान केंद्रों तक आए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान कर उन्होंने ऐसे लोगों के लिए नजीर पेश किया जाे सही सलामत रहते हुए भी वोट डालने में आलस कर रहे थे. शहर के सटे राजकीय मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोल कर्पूरीग्राम मतदान केंद्र संख्या 64 पर सुबह मतदान के लिए पहुंचे दिव्यांग 30 वर्षीय राजेश कुमार कुमार झा ने बताया कि वह चलने में असमर्थ हैं. जीवाकोपार्जन के लिए किराना दुकान चलाते हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना मतदान किया है. इधर, जगदीश मध्य विद्यालय शंभूपट्टी मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय तारा देवी ने अपना मतदान किया. वह चलते में असमर्थ है. लेकिन, पड़ोस के ही युवक आलोक सिंह राठौर उन्हें अपने साथ मतदान के लिए लाए थे. पूछने बताया कि अच्छी सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर जवार पूरी तरह मुस्तैद रहे. प्रशासनिक स्तर पर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों के साथ पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ मतदाताओं और चुनाव कार्य में लगाए गए पदाधिकारियों को जाने की अनुमति थी. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्वंय भ्रमणशील हाेकर हालात पर नजर बनाए हुए थे. इसके अलावे पुलिस के गश्ती दल भी क्षेत्र में विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, सदर डीएसपी संजय पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

लाेकसभा चुनाव के मतदान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों से मतदान करने अपील की. शहर के सटे राजकीय मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोल कर्पूरीग्राम मतदान केंद्र संख्या 64 पर सुबह स्थानीय राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपनी पुत्री पुत्री डा. स्नेहा और अमृता कुमारी के साथ कतार में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य सभा सांसद ने कहा कि लाेकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. सभी मतदाताओं को अपनी अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. हमने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए और अच्छी सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं दूसरी ओर मॉडल हाई स्कूल मतदान केंद्र पर स्थानीय विधान पार्षद डा. तरुण चौधरी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें