हसनपुर विधानसभा के 164 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सात मई को

हसनपुर विधानसभा के 310 मतदान केंद्रों पर आगामी सात मई को चुनाव होना है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा के 164 मतदान केंद्रों में से 67 मतदान केंद्र पर पर्दानशीकर्मियों की तैनाती की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:38 PM

हसनपुर : हसनपुर विधानसभा के 310 मतदान केंद्रों पर आगामी सात मई को चुनाव होना है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा के 164 मतदान केंद्रों में से 67 मतदान केंद्र पर पर्दानशीकर्मियों की तैनाती की गई है. इसी तरह बिथान प्रखंड के 106 मतदान केंद्रों में से 30 मतदान पर पर्दानशी व सिंघिया प्रखंड के 40 मतदान केंद्रों में से 14 मतदान केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती हुई है. हसनपुर विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हसनपुर विधानसभा को 36 सेक्टर में बांटा गया है. हसनपुर विधानसभा में हसनपुर प्रखंड के बीस, बिथान के तेरह व सिंघिया प्रखंड के पांच पंचायत के मतदाता आगामी सात मई को मतदान में भाग लेंगे. बता दें कि सिंघिया प्रखंड को पांच सेक्टर, हसनपुर प्रखंड में बीस सेक्टर जबकि बिथान प्रखंड में तेरह सेक्टर बनाये गये हैं. सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधा का भौतिक सत्यापन करने व मतदान केंद्रों से संबंधित मतदान दलों को डिस्पैच सेंटर से उनके संबंधित मतदान केंद्रों तक इवीएम व मतदान सामग्री के साथ सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ की ड्यूटी भी लगायी गयी है. बता दें कि हसनपुर प्रखंड में पर्दानशीं मतदाता की संख्या 7206 है. हसनपुर प्रखंड में 880 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. जबकि 1867 दिव्यांग मतदाता प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिथान प्रखंड के 160 मतदान केंद्रों पर 500 दिव्यांग मतदाता की संख्या है.

प्रशिक्षुओं ने साइकिल व बाइक रैली निकाल किया जागरुक: दलसिंहसराय :

स्थानीय रामपुर-जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, फैकल्टी एवं कर्मचारियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से साइकिल एवं बाइक रैली निकाली. बीडीओ विंदेश्वर प्रसाद साह एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल प्रशिक्षुओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए नारा लगाते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर मुख्य अतिथि विंदेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका, चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अपना पहला वोट देश के नाम करने का आह्वान किया. रैली को सफल बनाने में राकेश कुमार, रवींद्र कुमार चौधरी, पंकज कुमार, निर्मल कुमार चंचल, केशव कुमार चौधरी, सत्यम, उमाशंकर चंदन, सविता कुमारी, मो. इमामुद्दीन, कुमारी दीपा, राजेश कुमार गिरी, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, सर्वेश सुमन, अनिल प्रभात, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version