पहली बार मतदान, मन में लोकतंत्र का सम्मान

मन में लोकतंत्र का सम्मान और पहली बार मतदान. वास्तव में यह अनेक युवाओं के लिए यह गौरव का पल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:22 AM

समस्तीपुर: मन में लोकतंत्र का सम्मान और पहली बार मतदान. वास्तव में यह अनेक युवाओं के लिए यह गौरव का पल रहा. उमंग, उत्साह और रोमांच से भरे युवाओं ने जब पहली बार मतदान केंद्रों पर जाकर इवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाया, तो सुखद अनुभूति हुई. इन युवाओं ने सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडी. लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करके लौट रहे युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी. इन युवाओं ने मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. पूछने पर बताया कि इसलिए मतदान किया कि देश का विकास हो सके. युवाओं को अच्छी नौकरी और रोजगार मिले. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. समाज में शांति सद्भाव बना रहे. अपेक्षा चाहे जो भी हो, लेकिन, मन में लोकतंत्र का सम्मान था. उत्साहित युवाओं ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपनी उपस्थिति चढ-बढ़ कर दिखाई. शहर के महिला कालेज स्थित पिंक बूथ मतदान केंद्र संख्या 167 पर धर्मपुर के शिखा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में पहली बार आहूति देकर अविस्मरणीय गौरव की अनुभूति हुई. मैंने क्षेत्र के हित में सोचते हुए मतदान किया है. क्षेत्र के लोगों को जो प्रत्याशी सभी सुविधाएं दिलवाएगा, उसी को मैंने वोट दिया है. शहर के सटे जगदीश मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 71 पर शंभूपट्टी के नेहा कुमारी ने बताया कि मताधिकारी का प्रयोग कर मैंने सरकार चुनने में अपना योगदान किया. लोकतंत्र के उत्सव में पहली बार भागीदारी कर काफी उत्साहित हूं. युवाओं के लिए जो प्रत्याशी सही रहेगा मैंने उसको वोट दिया है. सुमन कुमार ने कहा कि पहली बार मताधिकारी का प्रयोग कर मुझे अच्छा लग रहा है. समर्थन उसी दल को किया जो क्षेत्र में विकास, युवाओं को रोजगार, देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करे. युवाओं ने भविष्य के लिए अपना मत दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version