Loading election data...

मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है

शहर के महिला कॉलेज में उर्दू विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:51 PM

समस्तीपुर : शहर के महिला कॉलेज में उर्दू विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. छात्रों द्वारा नाटक के माध्यम से, स्लोगन के माध्यम से इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिंह द्वारा छात्राओं को वोट का महत्व समझाया गया. वोट देना क्यों जरुरी है ये बताया गया. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है. सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के प्रधानमंत्री के लिए वोट कर सकते हैं. मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं. मतदान करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आप किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों. उनके सफल नेतृत्व में पिछले दो महीने से कॉलेज में छात्राओं को वोट देने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की एचओडी प्रो सोनी सलोनी ने वोट की आयु के संशोधन के बारे में छात्रों को जागरूक किया. इकोनॉमिक्स एचओडी प्रो विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस अनुसार अभियान के माध्यम से छात्राएं प्रेरित हो रही है उस अनुसार अगर देखा जाये तो उनका पूरा परिवार भी वोट देने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है. मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है. उर्दू की एचओडी फरहत जबीं ने नज़्म के द्वारा छात्राओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया. वोट ऑफ थैंक्स डॉ. कुमारी अनु दे दिया और मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित कविता कही. मौके पर छात्रा शिफा, गौशिया, खालदा, तसरीन,नाजिया, मुंताशा, रौनक इत्यादि छात्राएं उपस्थित थी जिन्होंने स्लोगन के द्वारा भी मतदान के लिए सबको जागरूक करने की कोशिश की. डॉ आभा, डॉ. सोनल, डॉ. लालिमा ने भी अपनी बात रखी और कहा कि मतदान नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवाज और अवसर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version