मतदान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है: प्रो. सुरेंद्र प्रसाद

मतदाता दिवस के अवसर पर आरएनएआर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:45 PM

समस्तीपुर : मतदाता दिवस के अवसर पर आरएनएआर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया और उपस्थित सभी ने शपथ लिया. प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा. यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें हमारे मतदान अधिकार की अहमियत की याद दिलाता है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा ने बताया कि मतदान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है और एक शक्तिशाली हथियार है जिसका इस्तेमाल अपने देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रौशन ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग स्वयं करें और समाज के सभी वर्गों को प्रेरित कर देश के भविष्य को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें.

मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है.

मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है. अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रतिवर्ष आयोजन सभी भारतीय नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. मौके पर डॉ. संजय कुमार महतो,चंद्रशेखर सिंह,डॉ. अर्चना कुमारी,डॉ. दीपक कुमार नायर, जिया उल हक,डॉ.रत्न कृष्ण झा, डॉ अभिमन्यु कुमार,डॉ.स्मिता कुमारी,डॉ.पिंकी कुमारी, डॉ प्रभुरंजन सिंह गोंड,डॉ रामकुमार रमन, डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के रूप में महाविद्यालय के वर्षा कुमारी, रुखसार सिद्दीकी, मुस्कान कुमारी, संस्कृति सिंह, कन्हैया कुमार गुप्ता, रवि कुमार यादव, सच्चितानंद ठाकुर, वैभव कुमार, आलोक कुमार, सुजीत यादव एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version