Loading election data...

समय के साथ बढ़ता गया मतदान प्रतिशत

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को ले जिले के मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:26 AM

समस्तीपुर : सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को ले जिले के मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना था. अधिकांश मतदाता सात बजे से पूर्व ही अपने-अपने मतदान केन्द्र पर लंबी कतार लगाये देखे गये. समस्तीपुर (अजा) व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक ही मतदान प्रतिशत 33 फीसदी पार कर गया. जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सहित अन्य विधि व्यवस्था भी की गई थी. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या भी काफी देखी गई. महिलाओं की संख्या में दोपहर 12 बजे के बाद कुछ गिरावट आई. लेकिन पुरुष मतदाताओं ने मतदान के अंतिम समय छह बजे तक मत का प्रयोग किया. मतदान में नये मतदाताओं ने भी खूब भागीदारी निभाई. मतदाता सूची में पहली बार जुड़कर मत दे रही युवतियों ने भी सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करती रही. सोमवार को सुहाने मौसम में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग किया. जैसे- जैसे समय बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी उपर उठता गया. लोकतंत्र की जीत की इबादत लिखने में मौसम ने भी साथ दिया. लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए कई लोग पैदल तो कई अपने दोपहिया और चारपहिया सवारी से मतदान केंद्र तक पहुंचे. ग्रामीण इलाकों में नई नई साड़ी और कपड़े पहन टायर बैल पर भी सवार होकर महिलाएं मतदान केंद्र पहुंच लोकतंत्र का गवाह बनी. बुर्जुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा.

मतदान के लिए मुस्लिम महिलाओं में दिखा जोश

शहर के धर्मपुर स्थित मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिलाओं की सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं. पर्दानशी महिलाएं लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. मुस्लिम बाहुल्य मतदान केंद्रों पर मुस्लिम पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों की तैनाती की गयी थी. पर्दानशी महिलाओं के मतदान केंद्र पर पहुंचने पर उनका फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया और मिलान होने के बाद ही महिला मतदाता को मतदान करने की अनुमति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version