15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर लोकसभा : वीवीपैट की दगाबाजी के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान

लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड में कुछ जगहों पर मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का आरोप के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.

उजियारपुर : लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड में कुछ जगहों पर मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का आरोप के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इस बीच चैता लिलजी स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 55 में मतदान आरंभ होने के साथ ही वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत मिली. इसके बाद लगभग पन्द्रह से बीस मिनट के अंतराल में खराब वीवी पैट को बदलकर मतदान सुचारू रूप से जारी कराया गया.मतदान के सुबह ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई. जिससे मतदान के प्रति मतदाताओं का उत्साह झलक रहा था. हालांकि दिन के बारह बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में कमी आ गई. इस संबंध में गावपुर पंचायत के सरपंच मो. गजाली ने कड़ी धूप रहने के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी होना बताया.प्रशासन ने प्रखंड के सभी 205 मतदान केंद्रों को 25 सेक्टरों में बांटकर सभी केंद्र पर अर्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा की जिम्मेवारी दी थी. जिससे प्रखंड में कहीं मतदान में बाधा की सूचना नहीं मिली.प्रखंड में स्वच्छ एवं पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए 205 में 103 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. इससे मतदान की प्रक्रिया का चुनाव आयोग के वरीय अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी निगरानी करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें