अधिकतम मतदान से ही लोकतंत्र की जड़ें होती है मजबूत : बीडीओ

भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश है. यहां की शासन व्यवस्था करोड़ों मतदाताओं के विवेकपूर्ण मतदान पर निर्भर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:10 PM

मोहिउद्द्दीननगर : भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश है. यहां की शासन व्यवस्था करोड़ों मतदाताओं के विवेकपूर्ण मतदान पर निर्भर है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व नये मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराने की सतत आवश्यकता है. अधिकतम मतदान से ही लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती है. यह बातें शुक्रवार को राम बहादुर सिंह कॉलेज, अन्दौर के सभागार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अशरफ अली ने की. संचालन प्रो.ब्रजेश कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि हाल के वर्षों में कुछ प्रदेशों में मतदान के प्रतिशत का कम होना मतदाताओं के अरुचि को प्रकट करता है, जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. उत्साहपूर्वक मतदान के प्रति विशेषकर युवाओं को वर्तमान परिवेश में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है. नागरिकों की जागरूकता के बगैर सशक्त लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इस दौरान वैसे युवा व युवती जिनकी उम्र 18 से अधिक अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के आधार पर पूरी हो चुकी है, उन्हें फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की बात कही गई. इस सिलसिले में 23 व 24 नवंबर को संचालित विशेष अभियान को सफल बनाने की अपील की गई. इस मौके डॉ. शंभू कुमार, उत्तम कुमार, रामनारायण शास्त्री, सुभाष कुमार सिंह, मौसम कुमारी, अंशु कुमारी, सोनम राज, उपासना कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिंसी कुमारी, प्रधान सहायक अमरेंद्र कुमार,अजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version