खगड़िया लोकसभा के लिए हसनपुर विधानसभा के 310 केंद्रों पर वोटिंग आज
हसनपुर विधानसभा के 310 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान होगा. बता दें कि हसनपुर विधानसभा के 164 मतदान केंद्रों में से 67 मतदान केंद्र पर जहां पर्दानशी कर्मियों की तैनाती की गई है.
हसनपुर : हसनपुर विधानसभा के 310 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान होगा. बता दें कि हसनपुर विधानसभा के 164 मतदान केंद्रों में से 67 मतदान केंद्र पर जहां पर्दानशी कर्मियों की तैनाती की गई है. बिथान प्रखंड के 106 मतदान केंद्रों में से 30 मतदान केंद्रों व सिंघिया प्रखंड के 40 मतदान केंद्रों में से 14 मतदान केंद्रों पर पर्दानशी कर्मियों की तैनाती हुई है. सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधा का भौतिक सत्यापन करने व मतदान केंद्रों से संबंधित मतदान दलों को डिस्पैच सेंटर से उनके संबंधित मतदान केंद्रों तक इवीएम व मतदान सामग्री के साथ सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ की ड्यूटी भी लगायी गयी है. बता दे कि हसनपुर प्रखंड में पर्दानशी मतदाता की संख्या 7206 है. हसनपुर प्रखंड में 880 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. 1867 दिव्यांग मतदाता प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिथान प्रखंड के 106 मतदान केंद्रों पर 500 दिव्यांग मतदाता की संख्या है. पर्दानशी मतदाता की संख्या 7373 व 85 वर्ष अधिक मतदाताओं की संख्या 702 है.
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम वितरित
:रोसड़ा :
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को चुनाव होगा. इस क्षेत्र में पड़ने वाले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रोसड़ा के यूआर कॉलेज परिसर स्थित चुनाव सामग्री वितरण स्थल पर इवीएम मशीन एवं अन्य चुनाव सामग्रियों का वितरण किया गया. अवर निर्वाचन पदाधिकारी डीसीएलआर अमित कुमार के निर्देश पर कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपेट वितरण किया गया. चुनाव कार्य में लगे कर्मियों ने सभी चुनाव सामग्री लेकर बूथ की ओर प्रस्थान किया. उन्हें वाहन के साथ-साथ पुलिस बलों को भी प्रतिनियुक्ति किया गया था. हसनपुर विधानसभा के सभी 310 बूथों के लिए पीओ, पी1, पी2, पी 3 पदाधिकारी को बूथ पर प्रतिनिधित्व किया गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सामग्री वितरण स्थल पर सभी व्यवस्था संतोषप्रद है. पदाधिकारी, कर्मियों, पुलिस बलों एवं चालकों आदि के लिए यहां भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. तेज धूप से बचाव के लिए पूरे परिसर में टेंट व पंडाल भी लगाये गये हैं. मेडिकल कैंप के अलावा अन्य तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. बताया कि किसी भी चुनाव कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आई है. एसडीओ आकाश चौधरी एवं एसडीपीओ सोनल कुमारी की देखरेख में अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार साह एवं नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह के अलावा बीडीओ हसनपुर के जय किशन, सिंघिया के पंकज कुमार शक्तिधर एवं बिथान के आफताब आदि चुनाव कार्य को संपन्न कराने में लगे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है