16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 2747 बूथों पर आज होगी वोटिंग

लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले के समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 2747 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

समस्तीपुर.लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले के समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 2747 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जिला प्रशासन के द्वारा बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही मतदाताओं के लिये पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मतदाताओं से निर्भीक होकर बूथों पर जाकर अपने मताधिकारी के प्रयोग की अपील की है. प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है. डीएम ने समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित और रेलवे केंद्रीय विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. वेबकास्टिंग के साथ-साथ तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. सामान्य बूथों के साथ-साथ जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 18 आदर्श मतदान केंद्र, दो महिला मतदान केंद्र, दो युवा मतदान केंद्रों व दो पीडब्ल्यूडी मतदान स्थापित किये गये हैं. महिला मतदान केंद्रों पर सभी कर्मी महिला ही रहेंगी. वहीं, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र पर भी सभी कर्मी दिव्यांग ही रहेंगे. मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा के लिये असिस्टेंट ग्रुप बनाया गया है, जहां अल्फावेटिकल वोटर लिस्ट के साथ बीएलओ तैनात रहेंगे. इससे मतदाता क्रमांक खोजने की सहुलिय होगी. मतदाता पर्ची के जरिये मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे.य ह केवल मतदाता क्रमांक बताने के लिये है. मतदान के लिये चुनाव आयोग की ओर से दिये इपिक के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक लेकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाना होगा, तभी वे वोट गिरा सकेंगे. जिले के समस्तीपुर सुरक्षित सीट के लिये 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं उजियारपुर सीट से लिये 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 2735054 मतदाताओं के हाथ में है. 13 मई को जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में बने बूथों पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. जरूरी दवायें और ओआरएस उपलब्ध रहेंगे. चिकित्सा दल की तैनाती की गयी है. पीडब्यूडी मतदाताओं के लिये 2747 व्हील चेयर, हेल्पर की व्यवस्था रहेगी. जिले में 3465 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं, इसमें पुरुष दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20149 और महिला मतदाताओं की संख्या 13916 है. वहीं, 85 वर्ष के अधिक उम्र के 18694 मतदाता हैं. 400 पीडब्ल्यूडी व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने होम वोटिंग की है. मतदान केंद्रों पर हीट वेब से बचाव के लिये दो-दो घड़े व जार की व्यवस्था की गयी है. शेड व कमरे की भी व्यवस्था रहेगी. जिले में 365 मतदान केंद्र बिना शेड वाले चिह्नित किये गये हैं, जहां शेड की व्यवस्था की गयी है. कतार प्रबंधन के लिये बूथों पर होमगार्ड, एनसीसी तथा एनएसएस की तैनाती की गयी है. जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र में 1564 भवनों में बने 2747 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एक मतदान केंद्र वाले 643 भवन, दो मतदान केंद्र वाले 696 भवन, तीन मतदान केंद्र वाले 155 भवन व तीन से अधिक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 65 है. दोनों संसदीय क्षेत्र के 1381 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 354 सेक्टर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इसमें 22-उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये 187 और 23-समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा के लिये 167 सेक्टर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा दोनों लोकसभा क्षेत्र में 54 जोनल दंडाधिकारी और नौ सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये. भेद्य व क्रिटिकल बूथों पर विशेष सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जिले में 462 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. वहीं, 402 भेद्य मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया गया है. जिले में 30 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. एफएसटी-30, एसएसटी-44 तथा पांच क्यूआरटी का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें