Loading election data...

मतदाता जागरूकता को लेकर वॉकथान का आयोजन

समस्तीपुर : जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर समाहरणालय मुख्य द्वारा से बीआरबी कॉलेज तक वॉकथान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:13 PM

समस्तीपुर : जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर समाहरणालय मुख्य द्वारा से बीआरबी कॉलेज तक वॉकथान का आयोजन किया गया. इसमें जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, किशोर किशोरी समूह के बच्चे, आशा कार्यकता, स्कूली बच्चे तथा समाहरणालय के सभी विभागों के कर्मी शामिल थे. समाहरणालय के मुख्य द्वार से नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र प्रोज्जवाल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी तथा उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वॉकथान को रवाना किया गया. वॉकथान में करीब 500 लोग शामिल हुए. इसमें शामिल सभी लोगों के द्वारा मतदाताओं से अपने मत का निश्चित रूप से प्रयोग करने की अपील की गई. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया. बीआरबी कॉलेज में सभी को मतदान करने से संबंधित शपथ दिलाई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version