15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट, डकैती के मामलों में वांछित इनामी अरुण गिरफ्तार

ताजपुर चौक के समीप छापेमारी कर 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अरुण सहनी को पकड़ा.

समस्तीपुर. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार की देर रात ताजपुर चौक के समीप छापेमारी कर 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अरुण सहनी को पकड़ा. गिरफ्तार अरुण सहनी हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा निवासी संजीव सहनी का पुत्र है. जिले के विद्यापति व सरायरंजन थाना में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन अलग अलग मामलों में वांछित था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पांडेय ने मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य है, आरोपित अरुण सहनी अपने शार्गिदों के साथ मिलकर विद्यापतिनगर, सरायरंजन और हलई थाना क्षेत्र में राहजनी, लूट और डकैती की वारदात को सिलसिलेवार अंजाम दे रहा था. हालही में पिछले साल 11 जुलाई को सरायरंजन थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से एक लाख नब्बे हजार रुपये और कई अन्य सामान लूट लिया. क्षेत्र में लगातार हो रही राहजनी और लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी. शनिवार देर रात एसआइटी को गुप्त सूचना मिली की उक्त आरोपित ताजपुर चौक के समीप अरविंद सहनी के घर में छिपा है. सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत रवि, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम और तकनीक शाखा प्रभारी अजीत कुमार सिंह, शिवपूजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय से 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. छापेमारी दल में सरायरंजन थाना के दारोगा सिंपी कुमारी, अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार, कुंदन कुमार भी सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें