आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार

जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:41 PM

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा डीह निवासी विपिन झा के पुत्र राहुल कुमार झा के रूप में बताई गई है. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. कहा कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो क्षेत्र में हत्या, चोरी, शराब तस्करी जैसे संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

पकड़े गये आरोपित के पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद

सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुर्गा स्थान के समीप हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार झा के विरुद्ध समस्तीपुर जिला के ताजपुर, मुसरीघरारी, मुफस्सिल, सरायरंजन, कल्याणपुर और सीमावर्ती वैशाली जिला के महुआ थाना में चोरी, शराब तस्करी, हत्या व आर्म्स एक्ट जैसे अपराध के आठ मामलों में वांछित है. पिछले साल 21 दिसंबर को आरोपित राहुल कुमार झा ने ताजपुर के रामपुर महेशपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक पक्ष की ओर से मारपीट व फायरिंग की थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज कराते हुए राहुल झा को आरोपित किया था. जिसके बाद से उक्त आरोपित पुलिस की नजरों में फरार चल था. छापेमारी दल में ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, पुअनि शहबाज आलम, राजवंश कुमार, सिपाही लक्ष्मण सिंह, राहुल कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version