वारिसनगर के युवक की हायाघाट में हादसे में मौत
प्रखंड मुख्यालय से सटी गोही पंचायत के नयाटोल गांव के युवक की मौत दरभंगा जिला के हायाघाट थानांतर्गत घोसरामा- बांसडीह में कथित सड़क दुर्घटना में हो गयी.
वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटी गोही पंचायत के नयाटोल गांव के युवक की मौत दरभंगा जिला के हायाघाट थानांतर्गत घोसरामा- बांसडीह में कथित सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक की पहचान गांव के हरेकृष्ण शर्मा उर्फ कूदन के पुत्र अशोक शर्मा (34) के रूप में की गई है. परिजनों ने शव को डीएमसीएच में अंत्यपरीक्षण के बाद दाह-संस्कार कर दिया. घटना के बाबत मृतक के भाई छोटू कुमार ने बताया कि छोटा भाई अशोक पहले हायाघाट थाना क्षेत्र में लोहे बेल्डिंग व ग्रिल बनाने की दुकान चलाता था. कुछ विवाद के बाद कुछ वर्ष पहले वह अपनी दुकान खाली कर सपरिवार दिल्ली चला गया. चार माह पहले दिल्ली में अपनी पत्नी व चार बच्चों को छोड़कर घर आया था. कुछ समय बाद हायाघाट थाना क्षेत्र के ही पटोरी गांव में अपनी दुकान चलाने लगा. उसी दुकान में रात विश्राम भी करता था. मृतक के पिता ने बताते हैं कि देर शाम उन्होंने पुत्र से मोबाइल पर बात की थी. भाई ने बताया कि कुछ पल बाद हायाघाट थाने की पुलिस ने उसके भाई के नंबर से फोन कर कहा कि सड़क दुर्घटना में मोबाइल धारक की मौत हो गई है. जब परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे तो भाई का शव गोबर की ढेर में पड़ा था. बगल में उसकी बाइक गिरी पड़ी थी. परिजनों ने बताया कि मौत को दुर्घटना व हत्या दोनों पहलुओं से छानबीन की जा रही है. इस संदर्भ में हायाघाट थाना से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक दुर्घटना से हुई मौत प्रतीत होती है. वैसे अभी तक परिजन की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है