सरायरंजन व मुसरिघरारी थाना क्षेत्र से वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के नरघोघि से पुलिस ने बुधवार की देर रात को एक वारंटी को गिरफ्तार है.
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के नरघोघि से पुलिस ने बुधवार की देर रात को एक वारंटी को गिरफ्तार है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नरघोघि निवासी स्व. अमीर राम के पुत्र ओकील राम के रूप में हुई है. सरायरंजन थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर उत्पाद कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त को मुसरिघरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान रुपौली निवासी सूरज चौधरी के पुत्र प्रमोद चौधरी के रूप में हुई है. साथ ही मुसरीघरारी चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते एक पियक्कड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान मोहद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती निवासी मो. सुलेमान के पुत्र मो. सैयद के रूप में हुई है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है