10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बाद की आपबीती : गहरी नींद में थे तभी लगा कोई बेड हिला रहा है…

शहर के विभिन्न भागों में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके बाद सभी घरों में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.

समस्तीपुर : शहर के विभिन्न भागों में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके बाद सभी घरों में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. एक दूसरे का बिछावन से उठाने व सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की होड़ लग गयी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. ये झटके सुबह 6.37 बजे करीब 16 सेकेंड महसूस किये गये हैं. शहर के आदर्श नगर निवासी रणजीत कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6:37 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके के बाद कड़ाके की ठंड में लोग घरों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, हालांकि, तब तक झटके खत्म हो गये. लोगों ने भूकंप के झटके से हिलते पंखे का वीडियो मोबाइल में कैद किया है. इधर, शहर के प्रोफेसर काॅलोनी के आयुष राज ने बताया कि मेरे परिवार वालों के लिए यह मंजर डरावना था. हम सभी गहरी नींद में थे, तभी लगा जैसे कोई बेड हिला रहा है. फ्लैट कल्चर में अहले सुबह भला कौन आ सकता है? हड़बड़ाकर उठा और यह समझने में सेकेंड भर लगे कि यह तो भूकंप है. आसपास देखने लगा जिससे यह पुख्ता किया जा सके कि धरती डोलने से बेड हिलने लगा था या कोई वहम था. इतने में दाहिनी तरफ लकड़ी के आलमारी में लगे ताले पर नजर पड़ी. चाबियों के गुच्छे में एक चाबी लगी थी और जो लटकी थी वह तेजी से हिल रही थी. इधर, बालकनी के सामने मैदान में कुत्ते भी बदहवास भौंक रहे थे. हम बिस्तर छोड़ चुके थे. बाहर निकला, तो घना कुहासा छाया हुआ था. मोबाइल देखा, तो लोग सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर चुके थे. लेकिन, कहते हैं न जब विज्ञान और इंसान की नहीं चलती, तो सब ईश्वर के सहारे छोड़ना ही पड़ता है. सुबह आठ बजे तक एक डर बना रहा कि कहीं झटके फिर न आ जाये. शहर की पंजाबी काॅलोनी निवासी सुप्रिया रानी ने बताया कि हम तो डरे हुए थे कि निकलकर जायेंगे कहां. अंदर ही अंदर हिल गये थे. घर में बच्चों को संभाला. सुबह नींद नहीं आयी कि फिर न आ जाये. इधर, काशीपुर निवासी सह अधिवक्ता रजनी रंजन ने बताया कि सुबह परिवार के साथ चाय पी रहा था, अचानक कंपन महसूस हुआ. छत की ओर देखा तो पंखे को हिलते हुए पाया. इसके बाद फौरन घर से बाहर निकलकर सड़क पर गया. हाड़ कंपानेवाली ठंड में भी कई लोग सुबह सुबह अपने घरों से बाहर निकले दिखे. इस सभी ने भूकंप के झटके महसूस किये थे. इनसेट:::::::::::::::::::::: 31 जुलाई 2022 – सुबह 7.59 बजे भूकंप का हल्का झटका लगा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. 22 अक्टूबर 2023 – सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का झटका लगा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई. 5 अप्रैल 2021- रात करीब 8.49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. 15 फरवरी 2021- रात 9:23 बजे 3.5 की तीव्रता से समस्तीपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें