अंगारघाट में बंद रहे नल-जल से निकला पानी

भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को अंगारघाट पंचायत के वार्ड 5 में हुई. अध्यक्षता मो. शमीम मंसूरी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:16 AM

उजियारपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को अंगारघाट पंचायत के वार्ड 5 में हुई. अध्यक्षता मो. शमीम मंसूरी ने की. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रतिरोध मार्च निकालने एवं पंचायत भवन पर प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार की रात में जले मोटर और खराब पड़े पंप को ठीक कर एक सप्ताह से बंद रहे जलापूर्ति को रातों-रात चालू कर दिया गया है. लोगों को पानी मिलने लगा है. यह जन संघर्षों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यदि बढते नौकरशाही से जनता के अधिकारों की रक्षा करनी है तो जन संघर्षों को तेज करना होगा. उन्होंने कहा कि भगवानपुर देसुआ, चैता दक्षिणी, चैता उत्तरी, हरपुर रेवाड़ी, डढ़िया मुरियारो, विरनामा तुला पंचायत सहित दर्जनों गांवों के विभिन्न वार्डों में नल जल व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इस भीषण गर्मी में लोग पीने, नहाने से लेकर खाना बनाने और कपड़े धोने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से अविलंब उजियारपुर प्रखंड के हर घर नल जल के ध्वस्त हो गई व्यवस्था को जनहित मे दुरूस्त कराने की मांग की है. मौके पर रंजीत पासवान, लालबाबू पासवान, हरिकांत गिरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version