जल मीनार ध्वस्त होने से पानी का अभाव

प्रखंड की सिंघिया बुर्जुग उत्तर पंचायत का पीएचइडी का वाटर टावर का बोरिंग वर्ष 2023 के तीन सितंबर से फेल है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:16 PM

विभूतिपुर : प्रखंड की सिंघिया बुर्जुग उत्तर पंचायत का पीएचइडी का वाटर टावर का बोरिंग वर्ष 2023 के तीन सितंबर से फेल है. जिसकी जगह टैंकर के माध्यम से पानी वितरण किया जा रहा है. इसमें भी बीच-बीच में छोड़ दिया जाता है. लेकिन जब सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जिला कार्यालय समस्तीपुर में सूचना अधिकार के माध्यम से जानकारी प्राप्त की तो सिंघिया बुर्जुर्ग उत्तर पंचायत में टैंकर के माध्यम से कितना टैंकर पानी वितरण किया जा रहा है. जिसके जवाब में में बिल वाउचर की कापी प्राप्त हुई. उसमें प्रतिदिन तीन टैंकर पानी वितरण का बिल लगाया गया है. इसके आलोक मनोज कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी के पास परिवाद दायर किया. जिसकी संख्या 9999901070324453167 दिनांक 07 मार्च 2024 को सुनवाई करते हुए लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी शशिकांत पासवान ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आदेश जारी किया कि अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट समर्पित करें. साथ में आवेदक को रख कर लेकिन कार्यपालक अभियंता ने आवेदक को सूचना भी नहीं दी. जांच समर्पित कर दिया. इसमें प्रतिदिन एक टैंकर पानी वितरण की बात उन्होंने स्वीकार की है. परन्तु उन्होंने भी अपनी कलम से शब्द का हेराफेरी करने का प्रयास किया है क्योंकि यह मामला सिंघिया बुर्जुर्ग उत्तर का है और उन्होंने जांच में सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत का दिखाया है. जब वे स्वीकार करते हैं कि एक टैंकर ही पानी का वितरण किया जाता है तो 20 सितम्बर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक के बिल वाउचर जो पेमेंट के लिये लगाया है उसमें कनीय अभियंता व अवर प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा कैसे तीन टैंकर पानी वितरण किया जा रहा का रिपोर्ट दिया गया है. इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए जलापूर्ति की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version